logo

छात्राओं के साथ छेड़खानी के आरोपी फिरोज को संरक्षण देनेवालों पर भी होगी कड़ी कार्रवाई- सिटी SP ने दी चेतावनी

firoz.jpg

द फॉलोअप डेस्क
राजधानी रांची के अपर बाजार स्थित कन्या पाठशाला के बाहर छात्राओं के साथ छेड़खानी मामले में पुलिस एक्शन में है। रांची सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने आदेश दिया है कि राजधानी रांची में स्कूल की छात्राओं के साथ स्कूल जाते वक्त छेड़खानी करने वाले अपराधी फिरोज अली को संरक्षण देने वाले व्यक्ति और परिवार के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी। बता दें कि शनिवार को मामले में मुख्यमंत्री के संज्ञान लेने के बाद एक्शन में आयी पुलिस ने छेड़खानी के आरोपी की पहचान कर ली थी। रांची पुलिस ने छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी की पहचान हिंदपीढ़ी के नाला रोड के गली नंबर 8 में रहने वाले फिरोज अली के तौर पर की। साथ ही पुलिस ने कहा है कि जो भी फिरोज अली के बारे में सूचना देगा। उसे दस हजार रूपये का इनाम दिया जाएगा। इस दौरान सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा। इसे लेकर रांची सिटी एसपी ने आम लोगों से अपील की है कि समाज के हित में संबंधित अपराधी के बारे में सूचना देकर प्रशासन को सूचित करें। इसके लिए सिटी एसपी ने मोबाईल नंबर भी जारी किए हैं।

इस नंबर पर दें आरोपी की सूचना
1.एस०पी०सिटी, रांची मो० 9431706137
2.डी० एस० पी० कोतवाली, रांची, मो० - 9431770077
3.कोतवाली थाना प्रभारी, मो० - 9431706158

Tags - Ranchi City SP Upper Bazar Kanya Pathshala Reward of Rs 10000 Molestation Firoz Ali Hindpiri Crime News